Happy Chhath Puja Wishes, SMS, Status, Images In Hindi 2023 (छठ पूजा की शुभकामनाएं, संदेश, चित्र)

Bongconnection Original Published
7 Min Read
Happy Chhath Puja Wishes, SMS, Status, Images In Hindi 2023 (छठ पूजा की शुभकामनाएं, संदेश, चित्र)
Loading...

Happy Chhath Puja Wishes In Hindi 2023

एक साल बाद फिर छठ पूजा आई है। अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी छठ पूजा पूरे देश में भव्य तरीके से होगी। इस साल 19 November को यह पूजा देश के अलग-अलग हिस्सों में होगी।
छठ पूजा Bihar, Uttar Pradesh, West Bengal, Mumbai, Jharkhand में शुद्ध रीति-रिवाजों का पालन करते हुए होगी। यह पूजा विशेष रूप से सूर्यदेव और छोटी माता को प्रसन्न करने के लिए आयोजित की जाती है। पूजा के अंत में प्रसाद वितरण समारोह हुआ। छठ पूजा के प्रसाद को ठेकुआ कहते हैं। पूजा के बाद, अपने
करीबी लोगों को ठेकुआ प्रसाद खिलाने की प्रथा है। हमने इस विशेष अवसर पर आपके करीबी लोगों और दोस्तों के लिए कुछ बेहतरीन छठ पूजा Wishes, Messages, Status, Images तैयार की हैं। छठ पूजा की शुभकामनाएं
अपने Facebook, Whats app से आसानी से भेजें…

Chhath Puja Greetings In Hindi 2023

Happy Chhath Puja Wishes, SMS, Status, Images In Hindi 2023 (छठ पूजा की शुभकामनाएं, संदेश, चित्र)
सबके दिलो मे हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे ग़म,
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम…!!!

मंदिर की घंटी , आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार

Chhath Puja Messages In Hindi

गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू,
खीर,अन्नानास, निम्बू, और कद्दू,
छठी मैया करे हर मुराद पूरी,
बाटे घर घर लड्डू…
जय छठी मैया शुभ छठ पूजा !!!!
Happy Chhath Puja Wishes, SMS, Status, Images In Hindi 2023 (छठ पूजा की शुभकामनाएं, संदेश, चित्र)
छठ पूजा आए बनके उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

पूरे हो आपके सारे AIM,
सदा बढती रहे आपकी FAME,
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती,
और मिले a lot of Fun & Masti.
आपको और आपके पूरे परिवार की
 मेरी तरफ से हैप्पी छठ पूजा..!!!!

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर


जो है जगत का पालनहार,
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करे,
ऐसे है हमारे सूर्य देव,
आओ मिलकर करे इस छठ पर उनकी पूजा.
हैप्पी छठ पूजा

Chhath Puja Wishes In Hindi Images

Happy Chhath Puja Wishes, SMS, Status, Images In Hindi 2023 (छठ पूजा की शुभकामनाएं, संदेश, चित्र)
एक खूबसूरती…!
एक ताजगी…!
एक सपना….!
एक सचाई…!
एक कल्पना…!
एक अहसास…!
एक आस्था…!
एक विश्वास…!
यही है छठ की शुरुआत.
शुभ रहे आपका छठ का पर्व.
इस छठ पूजा में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कामयाबी चुमते रहे कदम हमेशा,
छठ पूजा मुबारक हो तुजे मेरे यार.

Chhath Puja Quotes In Hindi

कुमकुम भरे कदमोँ से आए सूर्य देव आपके द्वार,
सुख संपति मिले आपको अपार,
छठ की शुभकामनाएं करे मेरी स्वीकार.
आपको छठ पूजा की बहुत बहुत शुभकामनाएं
एक पुरे साल के बाद,
छठ पूजा का दिन आया है,
सूर्य देव को नमन कर,
हमने इसे धूम धाम से मनाया है,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ…!!
खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूँ ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ…!!

Chhath Puja Images In Hindi

Happy Chhath Puja Wishes, SMS, Status, Images In Hindi 2023 (छठ पूजा की शुभकामनाएं, संदेश, चित्र)
सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…!!

इस छठपूजा में आपको प्यार मिले जहाँ का,
ख़ुशी मिले संसार की और
बादशाहत मिले ज़मीं के साथ साथ आसमान की,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…!!

खरना की हार्दिक शुभकामनाएं Status

कोई दुःख न हो,
कोई ग़म न हो,
कोई आंख भी नम न हो,
कोई दिल किसी का तोड़े न,
कोई साथ किसी का छोड़े न,
बस प्यार का दरिया बैठा हो,
काश छठपूजा  ऐसा हो..!!

छठ पूजा की शुभकामनाएं संदेश

निसर्ग को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक दुसरे को याद करें,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ…!!
सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…!!
छठ माँ की जय हो,
धन ,धन, समृद्धि से भरा रहे घर,
हर कार्य में आपकी विजय हो,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…||

छठ पूजा फोटो

Happy Chhath Puja Wishes, SMS, Status, Images In Hindi 2023 (छठ पूजा की शुभकामनाएं, संदेश, चित्र)
जो है जगत का पालनहार,
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करे,
ऐसे है हमारे सूर्य देव,
आओ मिलकर करे इस छठ पर उनकी पूजा.
हैप्पी छठ पूजा
ये छठी मैया का वरदान
सकती मुझमे देखो बेशुमार
रखते ही जो दुसरो से बैर
उनके हांथो में आता सिर्फ हार
रखे ख्याल जो दुसरो का
छठी मईया उसपे रहती हमेशा मेहरबान है।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाए
नदी किनारे आये जब सूरज की लाली ,
सब होते खड़े लिए हांथ में थाली ,
आग्रह देते सब सूर्य देव को ,
भोग लगते सब छठी मइया को ,
छठ का तयोहार मुबारक हो सबको।
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करे,
ऐसे ही हमारे सूर्यदेव,
आओ मिलकर करें इस छठ पर उनकी पूजा,
सबको हमारी तरफ से छठ पर्व की शुभकामनाएं|
On the occasion of Chhath Puja¸ I pray that Chhathi Maiya and God Sun
bless you with the strength of elephant and courage of lion to have a
blessed life. Happy Chhath Puja.
Virtue, Virtue, Love and Devotion,
This is the power to please the Sun God,
Wishing you a very Happy Chhath Puja…!!
In this chhath puja.. whatever you want is yours,
May every day be beautiful and nights bright,
Always keep kissing success,
Happy Chhath Puja to you my friend.
Have a memorable Chhath Puja with your family and friends.
Tags –
Chhath Puja,
Wishes,
SMS, Chat Puja
Share This Article
Leave a comment

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.